बांदा, अक्टूबर 13 -- पैलानी, संवाददाता। जसपुरा ब्लाक की साधन सहकारी समिति में रविवार को डीएपी खाद न मिलने पर किसानों ने नारेबाजी और हंगामा किया। आरोप लगाया कि केंद्र प्रभारी अपने चहेतों को 10-10 बोरी खाद बिना टोकन के दे रहे हैं। जबकि आम किसान सुबह से भूखा प्यासा लाइन में लगा है। हालात बिगड़ते देख प्रभारी ने अधिकारियों को सूचित किया। तहसीलदार व थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और किसानों को समझाया। अधिकारियों ने टोकन देकर खुद खाद का वितरण किया गया। जसपुरा समिति में शनिवार को शाम डीएपी खाद से भरा एक ट्रक आया था। सुबह इसका वितरण कर दिया गया। बताया जाता है कि समिति की ओर से किसानों को मंगलवार को वितरण की बात कही गई थी, लेकिन रविवार सुबह ही कुछ खास किसानों को फोन पर बुलाकर टोकन बांट दिए गए। उन्हें खाद वितरित कर दी गई। इसकी जानकारी आम किसान...