गंगापार, सितम्बर 20 -- कई दिनों से खाद के लिए किसानों में इतनी मारामारी मची कि उरुवा विकास खंड की रामनगर साधन सहकारी समिति के सचिव ताला बंद कर भाग निकले। इससे किसानों में गहरा आक्रोश फैल गया। शनिवार को खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने रामनगर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद किसानों को सड़क से हटाकर समिति पर लाइन में लगवाया। इस दौरान सचिव जय कुमार ने अन्य समिति पर खाद वितरण करवाने की बात कहकर टाल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...