संभल, अगस्त 20 -- खरीफ सीजन में खाद की बढ़ती मांग के बीच मंगलवार को बहजोई विकासखंड की चाटन सहकारी समिति के गवां-बहजोई रोड स्थित गोदाम पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सैकड़ों किसान खाद लेने पहुंचे। किसानों का आरोप था कि समिति के कर्मचारी उन्हें तुरंत खाद उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इससे गुस्साए किसानों ने सड़क पर बैठकर करीब एक घंटे तक जाम लगा दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुँची और किसानों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। मंगलवार को सहकारी समिति चाटन पर खाद की गाड़ी पहुँची थी। सचिव जितेंद्र कुमार के मुताबिक खाद का स्टॉक गोदाम में उतारा जा रहा था। तभी बड़ी संख्या में गोदाम पर मौजूद किसान मौके तत्काल खाद वितरण की मांग करने लगे। सचिव ने किसानों को आश्वस्त किया कि खाद पहले गोदाम में उतरेगा और फिर इसके बाद खाद का वितरण किया जाएगा, लेक...