श्रावस्ती, अगस्त 20 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। समिति पर खाद वितरण न होने से नाराज किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। कई घंटे तक चले प्रदर्शन की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। सिरसिया विकास क्षेत्र के साधन सहकारी समिति एकघरवा में उर्वरक उपलब्ध होने के बाद भी वितरण नहीं हो रहा है। किसान दो तीन दिन से लगातार समिति का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। कारण यह है कि एक ही सचिव के पास एकघरवा व साधन सहकारी समिति लक्ष्मनपुर बाजार का भी प्रभार है। सचिव इस समय लक्ष्मनपुर बाजार समिति पर खाद का वितरण कर रहे हैं। बुधवार को भारी संख्या में किसान एकघरवा समिति पर उर्वरक लेने पहुंचे थे। सुबह से दोपहर तक समिति खाद वितरण नहीं शुरू कराया गया। ऐसे नाराज किसानों ने भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग पर स्थित लालपुर मो...