एटा, सितम्बर 16 -- खाद न मिलने पर आक्रोशित किसान, महिलाओं ने अलीगंज रोड पर जाम लगा दिया। एक घंटे तक जाम लगाए रहे। आरोप लगाए कि कई दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं। दुकान बंद ही पड़ी रहती है। जाम लगने की सूचना पर कृषि निदेशक, एआर कॉपरेटिव मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। लाइन लगवाकर कर किसानों को खाद दिलवाई गई। जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खाद की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अलीगंज रोड स्थित गांव शीतलपुर के पास खाद क्रय केन्द्र है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे काफी संख्या में किसान, महिलाएं खाद लेने पहुंची। दुकान बंद मिलने पर सभी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अलीगंज रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं माने। जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना ...