झांसी, नवम्बर 1 -- अब भी खाद की किल्लत बरकरार है। शनिवार को बड़ागांव में खाद न मिलने पर दिगारा के पास ग्रामीण आक्रोशित हो गए। समिति पर ताला जड़ा देख बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष झांसी-कानपुर हाइवे पर उतर आए और उन्होंने उसे जाम कर दिया। जिससे दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गईं। बस, ट्रक, टैक्सी-टेंपों के पहिए थम गए। सवारी वाहनों में सवार मुसाफिरों का बुरा हाल हुआ। यही नहीं जाम में कई अन्य जरूरी वाहन भी फंस गए। करीब एक घंटे बाद एनएचएआई अफसर व पुलिस कर्मचारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण मानें। लेकिन, तब तक जाम झांसी मेडिकल बाईपास तक पहुंच चुका था। यातायात सुलभ करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गांव बड़ागांव स्थित दिगारा के पास शनिवार सुबह से बड़ागांव, डिमरौनी, शंकरगढ़, गोरामछिया, दिगारा और कोछाभांवर सहित कई गांवों के किसान महिलाएं-पुरुष खाद ल...