मधेपुरा, नवम्बर 29 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उर्वरक निगरानी समिति (रबी 2025-26) की बैठक में रबी में विभिन्न फसल का संभावित लक्ष्य और उपलब्धि पर चर्चा की गयी। न्यू एनआईसी हॉल में शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम तरनजोत सिंह ने की। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि रबी 2025-26 में विभिन्न फसलों के संभावित लक्ष्य 105504.18 हेक्टेयर के विरुद्ध अब तक 2688.5 हेक्टेयर उपलब्धि प्राप्त हुई है। वर्तमान में यूरिया 13217 एमटी, डीएपी 5121.75 एमटी, एमओपी 2126.20 एमटी, एनपीके 3920.00 एमटी और एसएसपी 295.00 एमटी जिले को प्राप्त हुआ है। डीएम ने निर्देश दिया कि जिला कृषि पदाधिकारी लगातार विभाग के संपर्क में रहते हुए ससमय पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। उर्वरक निरीक्षक और क्यूआरटी द्वारा खाद की कालाबाजारी, ...