गढ़वा, अगस्त 16 -- भवनाथपुर। खाद दुकानदारों द्वारा किसानों के बीच यूरिया खाद की बिक्री नहीं किए जाने तथा खाद दुकान बंद कर फरार हो जाने से आक्रोशित किसानों ने शनिवार को मुख्य बाजार में सड़क को जाम कर किया। सड़क जाम से बाजार में वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रजनी रंजन, एसआई दिनेश सिंह व एएसआई जगबंधु महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खाद दुकानदारों के विरुद्ध कारवाई के लिए एसडीएम प्रभाकर मिर्धा से दूरभाष पर बात कर किसानों से सड़क जाम को हटवाया। किसानों ने बताया कि यूरिया खाद की पहले से भारी किल्लत है। खाद दुकानदारों की मनमानी से फसल सूखने लगी है। खाद दुकानदार चंद किसानों के बीच ही यूरिया खाद की बिक्री कर ऊंचे दामों पर यूरिया खाद बेचने के लिए गोदामों में यूरिया खाद की कालाबाजारी ...