चंदौली, अगस्त 2 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर के सहदुल्लापुर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर समय से खाद न मिलने के मामले को लेकर शुक्रवार की शाम किसानों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि केंद्र प्रभारी मनमाने तरीके से खाद वितरित करा रहे है। जिससे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि केंद्र प्रभारी (सचिव) सुभाष पांडेय बीमार चल रहे हैं। ऐसे में खाद वितरण के दौरान भारी अनियमितता हो रही है। वहां तैनात कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। स्टाक बोर्ड अपडेट नहीं है। बिना अंगूठा लगाए किसानों को ही खाद दे दिया जा रहा है, अंगूठा लगाए किसान पूरे दिन खाद लेने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी अशोक कुमार सिंह और अभिष...