गढ़वा, अगस्त 25 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। किसानों को समय पर खाद और बीज नहीं मिल पा रहा है। उससे उनकी खेती व आर्थिक स्थिति दोनों पर सीधा असर पड़ रहा है। इन दिनों यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। यूरिया खाद के लिए किसान मजबूर होकर रोज दुकान और पैक्स का चक्कर काट रहे हैं। खाद के लिए खूब हंगामा हो रहा है। भूखे प्यासे किसान बिना खाद लिए खाली हाथ वापस लौट जा रहे हैं। सोमवार को भी यही स्थिति रही। घंटों इंतजार के बाद भी जब किसानों को यूरिया खाद नहीं मिला तो सड़क पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में किसान गर्ल्स हाईस्कूल के समीप एनएच 75 जामकर प्रदर्शन करने लगे। उधर सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के कारण आवागमन बाधित रही। सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर सड़क खाली ...