फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- खैरगढ़। कस्बा खैरगढ़ स्थित साधन सहकारी समिति पर मंगलवार को खाद लेने आए किसानों को खाद न मिलने पर गुस्सा पनप गया। आक्रोशित किसानों ने साधन सहकारी समिति के प्रांगण में ही धरना शुरू कर दिया। मंगलवार को धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि साधन सहकारी समिति खैरगढ़ पर तैनात सचिव एवं आंकिक सुबह से दिलासा देते रहे कि खाद बांटेंगे। अपने चहेते को खाद का वितरण तो कर दिया लेकिन जो सुबह से खड़े थे उनको खाद नहीं मिल पाई। सचिव एवं आंकिक समिति पर ताला लगा कर चले गए जिससे आक्रोशित किसान धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि आलू बुवाई के लिए समय निकला जा रहा है लेकिन समय से खाद न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। काम छोड़कर सुबह से साधन सहकारी समिति पर पहुंच जाते हैं फिर भी खाद उपलब्ध नहीं हो पाती। किसानों ने कहा...