गाजीपुर, फरवरी 5 -- जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित क्रय-विक्रय केंद्र पर मंगलवार को खाद वितरण के दौरान किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों का आरोप था कि केंद्र पर तय मूल्य से अधिक पैसे वसूले जा रहे है। साथ ही अनाधिकृत व्यक्ति को बैठका कर बिक्री करवाया जा रहा है। क्रय विक्रय केंद्रों पर लगातार किसानों से अधिक मूल्य पर खाद दिए जाने की बात सामने आ रही है, लेकिन ठोस कार्रवाई की जगह पर बस आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे किसान परेशान हो रहे है। किसानों का आरोप है कि क्रय केंद्र पर एक ट्रैक्टर चालक पर संदेह होने पर किसानों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। किसानों ने क्रय-विक्रय केंद्र का गेट बंद कर दिया, जिससे चालक ने ट्रैक्टर गेट पर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन ट्रॉली गेट में फंस गई। कुछ देर बाद मौका पाकर चालक ट्रैक्टर लेकर फ...