महाराजगंज, अगस्त 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के करमहवा में एक खाद की दुकान के सेल्समैन से मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में नौ लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपितों ने रविवार की शाम सेल्समैन से मारपीट की। जान बचाकर वह घर भागा तो वे उसके घर पर धावा बोलकर हमला कर दिये। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। करमहवा निवासिनी इसरावती ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र रिंकल उर्फ कृष्णा करमहवा चौराहे पर एक खाद की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। रविवार की शाम वह चौराहे पर खड़ा था। तभी बगल के गांव गनेशपुर के कुछ व्यक्ति आकर उससे मारपीट करने ...