समस्तीपुर, फरवरी 26 -- बिथान। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि एवं किसानों द्वारा ऊंचे दर पर बिक रही खाद की शिकायत एवं खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने को लेकर किए गए। शिकायतों पर बीडीओ आफताब आलम ने सलहा चंदन पंचायत के खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की खबर सुनते ही प्रखंड क्षेत्र के खाद दुकानदारों में हड़कंप मच गई तथा कई दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए। खाद का स्टाक, पंजी व मूल्य तालिका जांच के साथ दुकानों की आवश्यक कागजात की मांग कि लेकिन संतुष्ट जनक नहीं मिला। बीडीओ ने कहा कि दुकानदारों से स्पष्टीकरण के साथ विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...