अररिया, दिसम्बर 16 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिला कृषि विभाग के लगातार कार्रवाई के बीच जिले में रबी फसल की बुआई के पिक आवर में एक बार फिर रासायनिक उर्वरक की किल्लत महसूस होने लगी है। मक्का और गेंहू समेत दूसरे फसलों की बुआई के लिए किसान उर्वरक की तलाश में भटक रहे हैं, बावजूद यूरिया और डीएपी समेत दूसरे उर्वरक निर्धारित दर पर पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है। जिले में स्थिति यह है कि अगेती फसलों की बुआई कर चुके किसान फसलों की सिंचाई के बाद फसलों में यूरिया डालने के लिए परेशान हैं, तो जिन किसानों ने अब तक फसलों की बुवाई नहीं की है वैसे किसान डीएपी समेत दूसरे उर्वरक की तलाश में भटक रहे हैं। जिले के अलग-अलग प्रखंडों के किसानों का कहना है कि सरकारी बिक्री केंद्रों में उर्वरक नहीं मिलने के कारण किसानों को निजी दुकानदारों से महंगे दामों पर यूरिय...