लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को बीकेटी ब्लाक की निजी और सहकारिता क्षेत्र के खाद केन्द्रों पर छापा मारा। इस दौरान दो दुकानों पर अनियमितता पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सुबह टीम ने बीकेटी क्षेत्र साधन सहकारी समिति, अर्जुनपुर, पाल खाद भंडार, किसान खाद भंडार, शुक्ला खाद भंडार और आजाद कृषि सेवा केंद्र पर छापा मारा गया। जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि पाल खाद भंडार पर बिक्री रजिस्टर पर बिक्री दर्ज नहीं मिली। वहीं, किसान खाद भंडार पर कोई स्टाक बोर्ड प्रदर्शित नहीं किया गया था। इसे देखते हुए दोनों दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निजी दुकानों के लिए मिली 320 मीट्रिक टन डीएपी रबी फसलों की बुवाई के लिए जिले में निजी व सहकारी क्षेत्र में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित...