बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। जिला कृषि अधिकारी की टीम ने विकास खंड बहादुरपुर क्षेत्र के खाद दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिक्री रजिस्टर अपूर्ण पाए जाने पर दो खाद विक्रेताओं को नोटिस व एक को चेतावनी जारी की गई है। जिला सहकारी विकास संघ एक्सड़ा चौराहे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संचालक आकाश उपस्थित रहे। मौके पर ई-पास स्टॉक और भौतिक स्टॉक बराबर पाया गया। यहां पर कुल 128 बोरी यूरिया खाद मिली। बिक्री केंद्र पर स्टॉक रजिस्टर, अनुदान दर का बोर्ड पाया गया, परंतु बिक्री रजिस्टर अपूर्ण पाए जाने के कारण नोटिस जारी किया गया। केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार मदारपुर पर 409 बोरी यूरिया मिली। बिक्री रजिस्टर के अपूर्ण कॉलम पाए जाने के कारण चेतावनी दी गई। बृजेश खाद भंडार बहादुरपुर का भी निरीक्षण किया। किसान गोरखनाथ तिवारी निवासी भोय...