हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- कुरारा, संवाददाता। कस्बा कुरारा के बेरी तिराहा के समीप स्थित दो खाद की दुकानों का एसडीएम सदर केडी शर्मा ने औचक निरीक्षण कर दुकान में रखा स्टाक देखा। यह निरीक्षण किसानों द्वारा यूरिया निर्धारित रेट से अधिक पर बेंचे जाने की शिकायत पर किया गया। कस्बे के बेरी तिराहा के पास स्थित दो खाद की दुकानों शांती ट्रेडर्स व कन्हैया खाद भंडार का निरीक्षण एसडीएम सदर ने किया। यूरिया खाद की बिक्री निर्धारित दाम से अधिक बिक्री किए जाने की शिकायत किसानों द्वारा की जा रही थी। यूरिया खाद दोनो दुकानों में रात में आई थी। जिसकी बिक्री देर रात तक की जाती रही है। क्षेत्र के किसान को सरकारी दर 270 रुपये निर्धारित है। जबकि यूरिया खाद चार सौ रुपये प्रति बोरी बिक्री की जा रही है। किसान राजेंद्र, लालाराम, बद्री आदि ने बताया कि प्राइवेट दुकान वाले य...