आरा, दिसम्बर 13 -- -तीयर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव में शुक्रवार की रात हुई घटना -गांव स्थित मुसहरी स्थित मैदान से शनिवार की सुबह मिला शव -गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को ले ग्रामीणों ने की सड़क जाम -एसडीपीओ के नेतृत्व में हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस -वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से भी की जा रही तफ्तीश -फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची, जुटाये महत्वपूर्ण साक्ष्य आरा/बिहिया। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव में शुक्रवार की रात एक खाद दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनका शव शनिवार की सुबह गांव में स्थित मुसहरी टोला मैदान के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान के पीछे से बरामद किया गया। सर फटा था और खून निकल रहा था। इस कारण सर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की बात कही जा रही है। मृत दुकानदार जाद...