कटिहार, दिसम्बर 5 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मों अजहरुद्दीन ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रणवीर कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल चौधरी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। मौके पर क्षेत्र के सभी खाद दुकानदार शामिल थे। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दुकानदारों से खाद के अभिलेख व स्टॉक से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार रोजाना अपने स्टॉक रजिस्टर अपडेट करें और दुकान के बाहर उपलब्ध खाद की पूरी सूची बोर्ड पर लगाएं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि कालाबाजारी, गलत बिलिंग, नकली खाद की बिक्री, अधिक पैसे वसूलना, स्टॉक छिपाना या तय मूल्य से अधिक बेचने जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की ज...