पीलीभीत, जून 21 -- डयूनी डाम के समीप शुक्ला फार्म पर तेंदुए की एक सप्ताह पूर्व से चहलकदमी बनी हुई है। तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। तेंदुए की बढ़ती सक्रियता के बाद शुक्रवार को सामाजिक वानिकी की टीम ने मौका मुआयना कर तेंदुए की निगरानी बढ़ा दी है। शहर पीलीभीत निवासी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि उनका विकास खंड अमरिया क्षेत्र में डयूनी डाम के निकट कृषि फार्म है। शुक्रवार को लगभग 11 बजे गांव भूड़ा कैमोर निवासी मजदूर पप्पू, सलमान, राजपाल, ढाकन लाल, राजेन्द्र कुमार, महादेव गन्ने एवं धान के खेत में दिन में 11 बजे खाद डाल रहे थे। इस दौरान गन्ने के खेत से एक तेंदुआ निकलकर अचानक मजदूरों के सामने आ गया। तेंदुआ सामने देख सभी मजदूरों के पसीने छूट गए। मज़दूरों ने शोर शराबा करते हुए किसी तरह भाग कर फार्म हाउस पहुंच कर अपनी जान बचाई। तेंदुआ चह...