सोनभद्र, जुलाई 22 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में सोमवार की शाम खेत में खाद छींटने के विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वह मजदूरी पर खेत में खाद छींटने के लिए गया हुआ था। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव निवासी कन्हैया पुत्र स्व. जोखन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका 45 वर्षीय बाबूलाल खुटहा गांव निवासी सीताराम के कहने पर उनके खेत में काम करने केलिए गया था। बाबूलाल खेत में खाद छींट रहा था। बताया कि उक्त खेत विसुंधरी गांव निवासी कयर पुत्र शिवधानी का है, जो सीताराम के पास गिरवी है। कयर ने सीताराम से कहा कि वह खेत में बाबूलाल से खाद न डलवा के किसी दूसरे मजदूर से खाद छ...