मऊ, जून 2 -- पूराघाट। कोपागंज विकास खंड अंतर्गत इफ्को खाद गोदाम का सेंटर बनाने के नाम पर कंपनी का फर्जी अधिकारी बनकर 2 लाख 61 हजार रुपये ऑनलाइन ठगी का मामले प्रकाश में आने से सनसनी फैल गई। खाद गोदाम का सेंटर नहीं मिलने पर पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगा तो उसे धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित नखड़ू साहनी निवासी कोड़रा ने शिकायत की थी कि राकेश और संजय नाम व्यक्ति स्वयं को इफको लखनऊ और इफ्को खाद गोदाम पीसीएफ मऊ का कर्मचारी बताए। दोनों ने बताया कोड़रा गांव में किसानों की सुविधा के लिए खाद गोदाम का सेंटर डालना है। फोन और गुगल के माध्यम से 21 सितम्बर 24 से 30 सितम्बर 24 के बीच 2 लाख 60 हजार 97...