अमरोहा, दिसम्बर 25 -- शहर के खाद गुर्जर चौराहा पर बुधवार को जाम लग गया। घंटों तक लगे जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस जाम नहीं खुलवा सकी। शाम के वक्त वाहनों की संख्या कम होने पर जाम खुल सका। शहर में रोजाना जाम के हालात बन रहे हैं। शहर के चौपला के अलावा इंदिरा चौक पर भी जाम के हालात बने रहते हैं। बुधवार को साप्ताहिक बाजार की वजह से शहर के खाद गुर्जर चौराहा पर दोपहर के वक्त लंबा जाम लग गया। वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम लंबा होता चला गया। सैकड़ों वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। चालकों ने शहर के दूसरे रास्तों से होते हुए किसी तरह अपने वाहन निकाले। शाम के वक्त वाहनों की संख्या कम होने पर जाम खुल गया तो लोगो...