लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- ममरी,संवाददाता। परेली क्षेत्र के लेखपाल रामबाबू ने खाद के गद्दे पर अवैध कब्जा करने वाले बगचन निवासी रंजीत कुमार के विरुद्ध सरकारी जमीन कब्जा करने एवं जमीन से कब्जा हटवाने के दौरान भद्दी गालियां देने व आग लगाने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि बगचन निवासी रंजीत कुमार खाद के गड्ढे के आंशिक भाग पर पुनः झोपड़ी डालकर कब्जा कर लिया है। कब्जे की शिकायत का प्रार्थना पत्र गांव के ही विकास कुमार ने दिया था। अतिक्रमण कर्ता इसके पहले भी दो बार कब्जा कर चुका है। राजस्व टीम जब कब्जा हटवाने के लिए गई दो वह झगड़े पर उतारू होकर गाली गलौज, मारपीट करने व आग लगाने की धमकी देने लगा।जिस कारण कब्जा नहीं हट सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...