संभल, दिसम्बर 5 -- संभल। खाद खरीद-बिक्री में गड़बड़ी पर अब शासन ने बड़ा शिकंजा कस दिया है। पीओएस मशीनों को 15 दिसंबर तक अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है। तय समय में अपडेट न होने पर मशीनें अपने-आप बंद हो जाएँगी। यानी अब दुकानदारों के लिए "जुगाड़" वाली व्यवस्था पूरी तरह खत्म। नई टेक्नोलॉजी के तहत दुकानदार केवल दुकान से 100 मीटर के दायरे में मौजूद व्यक्ति की ही फिंगरप्रिंट पीओएस मशीन में लगवा सकेंगे। इससे फर्जी तरीके से दूसरी जगह मौजूद किसानों के नाम पर खाद उठाने का खेल बंद हो जाएगा। जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा के अनुसार, अब तो खाद लेकर आने वाले ट्रक भी जीपीएस से ट्रैक होंगे और सीधे तय दुकानों तक पहुँचेंगे। यानी रास्ते में कोई "कट" या "घुमाव" की गुंजाइश ही नहीं बचेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात, अब किसान दुकान बदलकर बार-बार खाद नहीं खरीद पाएं...