गोरखपुर, जुलाई 10 -- गोरखपुर। हिन्दुस्तान संवाद प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को नगर में स्थित खाद की दुकान पर जांच किए। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर देखने के बाद किसानों से बात कर दर के बारे में जांच किए। जांच के दौरान मंत्री ने पल्लेदारी लेने से भी रोक दिया। घघसरा हिन्दुस्तान संवाद के मुताबिक कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही बुधवार को सहजनवां स्थित बाजार में मेसर्स प्रेम प्रकाश के खाद की दुकान पर जांच करने पहुंच गए। स्टॉक और बिक्री रजिस्टर देखा, जिसमें किसानों के नाम और मोबाइल दर्ज थे। सहबाजगंज के किसान अमन सिंह और बनगांवा निवासी किसान फूलचंद से फोन पर यूरिया खरीद के रेट की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि 270 रुपए में खरीद की गई है। जबकि यूरिया खाद का बोरे पर अंकित मूल्य 266.50 रुपये है। इस पर कृषि मंत्री ने नाराजगी भी व्यक्त...