लखीमपुरखीरी, जुलाई 2 -- कृषक भारती सेवा केन्द्र (कृभको) पर 840 बोरी यूरिया खाद मौजूद होने की सूचना पाकर मंगलवार को सुबह पांच बजे से ही किसानो की भीड़ जमा हो गई। दस बजे सेंटर खुलते ही किसान खाद के लिए सेंटर प्रभारी को घेर लिया। सेंटर प्रभारी ने लाइन लगाकर खाद बांटने की बात कह दी। जिस पर किसान भड़क गए और हंगामा करने लगे। हालात बेकाबू देख सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे किसानों को समझा बुझाकर हालात को काबू किया। वहीं सेंटर प्रभारी से टोकन लेकर 300 किसानों को टोकन बांट दिया। 1 नम्बर से 100 नम्बर तक टोकन पाने वाले किसानों को लाइन में लगवाकर खाद वितरण का कार्य शुरू कराया। 101 नम्बर टोकन से 200 नंबर तक बुधवार को खाद लेने व 201 से 300 नम्बर टोकन पाने वाले किसानों को ग...