लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- किसान सेवा समिति ओयल पर यूरिया न मिलने पर गुस्साए किसानों ने लखीमपुर-सीतापुर हाईवे को जाम कर दिया। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया। कस्बे की सहकारी समिति पर क्षेत्र के किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे हैं। क्षेत्र के किसान बुधवार सुबह 6 बजे से भूखे प्यासे आकर लाइनों में लग गए। पर समिति के कर्मचारियों का इस पर कोई असर नही पड़ता। किसानों का कहना है कि समिति का ताला कभी 11 तो कभी 12 बजे खुलता है। बुधवार को क्षेत्र के किसान समिति में खाद लेने के लिए आए जब पांच घंटे तक बाद समिति में ताला ही लगा रहा। कुछ कर्मचारी समिति के अंदर बैठे दिखे तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसान समिति से निकलकर लखीमपुर सीतापुर हाईवे पर आ गए और रोड जाम कर दी। सूचना पर पहुंची ओयल पुलिस ने जैसे तैसे कर सभी को हाईवे से हटवाया और स...