शामली, जुलाई 4 -- कांधला। क्षेत्र के किसानों के सामने खाद कमी को लेकर भारी समस्या बन गई है। खाद भंडार खुलने से पहले ही किसानों की लंबी लाइन लग जाती है। किसानों को गन्ने और धान की फसल के लिए यूरिया,डीएपी,एनपीके खादों की बहुत आवश्यकता हो रही है। समय पर खाद ना मिलने से किसान अपनी फसलों को ठीक प्रकार से तैयार नहीं कर पा रहे है। किसानों को खाद की आपूर्ति ना होने को लेकर फसलों की चिंता सता रही है। गुरुवार को क्षेत्र के गांव जसाला स्थित सोसायटी में बीते खाद दिया जाना था। सोसायटी खुलने से पहले ही सैकड़ों की संख्या में किसान सोसायटी गेट पर पहुंचकर खड़े हो गए। कुछ किसान तो दीवार के ऊपर से ही अंदर सोसायटी में जाकर लाइन लगाकर बैठ गए। बताया जा रहा है कि दर्जनों किसान तो भीड़ को देखकर मायूस होकर वापिस लौट गए। किसानों का कहना है कि जब भी सोसायटी में खाद...