गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा स्थित साधन सहकारी समिति (बी-पैक्स) में खाद के लेन-देन को लेकर विवाद के दौरान दो युवकों ने लिपिक से हाथापाई कर दी और मेज पर रखा स्टॉक रजिस्टर फाड़ दिया। घटना में लिपिक को चोट भी आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। बी-पैक्स कटसहरा में लिपिक के रूप में कार्यरत सुरेंद्र कुमार शुक्ला, पुत्र देवधारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार को रामनगर सुरस गांव के दो युवक समिति पर आए और खाद के लेन-देन को लेकर विवाद करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर हाथापाई की तथा स्टॉक रजिस्टर फाड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में सुनील यादव और अंकित राय, निवासी रामनगर सुरस, के खिलाफ केस दर्ज ...