अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ, कार्यालय संवाददाता। डीएम ने खाद की कालाबाजारी रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही खाद के साथ लगेज की घटनाओं पर भी कार्रवाई के निर्देश हैं। सभी प्रकार के उर्वरकों का विक्रय निर्धारित मूल्य से अधिक दर या अन्य गैर अनुदानित उर्वरक टैंगिग कर किसानों को बेचने पर उर्वरक विक्रेता के विरूद्व 3/7 की कार्रवाई करते हुए, नकली व कालाबाजारी करने पर रासुका के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि उर्वरक विक्रेताओं द्वारा जिले में उर्वरकों का कृत्रिम अभाव दिखाकर अवैध भण्डारण, जमाखोरी, कालाबाजारी और यूरिया, डीएपी व अन्य अनुदानित उर्वरकों के साथ गैर अनुदानित उर्वरक टैंगिग कर उर्वरक का विक्रय करने वाले फुटकर व थोक उर्वरक विक्रेताओं को पूर्व में बैठक आयोजित कर से कड़े निर्देश दिये जा चु...