हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। फसलों की बुवाई के दौरान किसानों को हो रहे खाद के संकट को लेकर बुधवार को गौलापार के ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। कहा कि गौलापार व चोरगलिया क्षेत्र के ग्रामीणों को खाद नहीं मिल पाने के कारण बुआई के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं की बुवाई का समय में किसानों को एनपीके, डीएपी व यूरिया खाद नहीं मिल पार रही है। जिसके किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। मामले में मुख्यमंत्री ने सरकारिता के अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...