रामपुर, अगस्त 5 -- बिलासपुर। यूरिया की किल्लत के चलते सोमवार को बरसाती मौसम होने के बावजूद सोसायटियों पर किसानों की भीड़ व खाद पाने के लिए आपाधापी रही। सिसौना सोसायटी पर हंगामे के बाद किसान नेता ने पहुंचकर छोटे किसानों को खाद का वितरण कराया। तहसील के सिसौना गांव स्थित सहकारी समिति में यूरिया खाद पाने के लिए सवेरे से ही किसानों की बड़ी संख्या मौजूद थी। बारिश होने पर भी लोग सोसायटी पर ही डटे रहे। वहां आई गाड़ी से 500 कट्टे उतारे गए और खाद का वितरण शुरू हुआ, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। छोटे किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें खाद के एक-दो या चार कट्टे देने की बजाय बड़े-बड़े काश्तकारों को 10-20 कट्टे खाद दी जा रही है। सूचना मिलने पर तराई किसान यूनियन के जिला सचिव नजीब खां अपने साथ यादवेंद्र सिंह, समी खां, मुशर्रत यार खां आदि कार्यकर्ताओं को लेक...