महाराजगंज, दिसम्बर 11 -- बरगदवा, हिन्दुस्तान संवाद। बरगदवा क्षेत्र के साधन सहकारी समिति डगरुपुर में खाद वितरण के दौरान किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ जुटी थी और यहां खाद वितरण में मनमानी का आरोप लगने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर कर खाद वितरित कराया। नौतनवा क्षेत्र के साधन सहकारी समिति मंगलापुर डगरुपुर में स्थित है। समिति पर 500 बोरी यूरिया खाद थी। बुधवार की दोपहर खाद वितरण होना शुरू हुआ तो क्षेत्र के किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। किसान खाद लेने के लिए लाइन में लग गये। विजय बहादुर गिरी, निजामुद्दीन, हरी प्रसाद, दूधनाथ मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद, चन्द्रभान मौर्य, महेंद्र गुप्ता, सुदामा यादव, रामानंद, जोखन व सुरेन्द्र आदि किसानों ने आरोप लगाया कि खाद वितरण के दौरान कुछ लोग बिना लाइन लगे...