महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यूरिया खाद को लेकर किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अच्छी बारिश के बाद यूरिया की बढ़ी डिमांड के कारण समितियों पर किसानों की कतार भोर से ही लग जा रही है। भीड़ का आलम यह हो जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस को मोर्चा संभालकर लाइन लगवानी पड़ रही है। इसके बाद भी तमाम किसान बैरंग वापस लौटने को विवश हो रहे हैं। नौतनवा संवाद के अनुसार सहकारी क्रय विक्रय समिति नौतनवा में मंगलवार की भोर से ही खाद आने की सूचना पर किसान पहुंच गए। भीड़ इस कदर बढ़ गई की स्थानीय पुलिस प्रशासन को लाइन लगवा कर खाद बंटवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सहकारी क्रय विक्रय समिति पर सोमवार को 400 बोरी यूरिया खाद पहुंची तो हजार से अधिक किसान समिति पर पहुंच गए, जिससे स्थिति अनियंत्रित होने लगी। एडीओ कोऑपरे...