हाथरस, सितम्बर 17 -- - जिलेभर के किसान फसल बुवाई के लिए खाद के लिए हो रहे परेशान, समितियां के काट रहे चक्कर - काफी कड़ी मशक़्कत के बाद भी किसानों को नहीं मिल पा रही खाद, समितियों के संचालकों पर लग रहा कालाबाजारी करने का आरोप हाथरस। जिलेभर में खाद के लिए मारामारी हो रही है, लेकिन जिम्मेदार इस समस्या का कोई ठोस उपाय तलाश नहीं कर पा रहे हैं। मंगलवार को भी जिले के सादाबाद व मुरसान में किसानों ने खाद न मिलने पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। किसान फसल बुवाई के लिए खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। समितियां के चक्कर काट रहे हैं। काफी कड़ी मशक़्कत के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। समितियों के संचालकों पर खाद की कालाबाजारी करने के भी आरोप लग रहे हैं। ---- नहीं मिला खाद तो लगाया जाम मुरसान। कस्बे में टिमरली फाटक के पास किसानों ने खाद न मिलने प...