लखीमपुरखीरी, जुलाई 29 -- किसानों को यूरिया खाद न मिलने की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, लेकिन दिनभर इंतजार के बाद भी अधिकांश किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। खाद के लिए किसानों ने जमकर हंगामा किया। शहर की खुटार रोड स्थित यूरिया की दुकान और सहकारी समितियों पर सुबह से ही सैकड़ों किसान जुटे रहे। कुछ स्थानों पर टोकन बांटकर सीमित किसानों को खाद दी गई, जबकि अन्य को निराश होना पड़ा। खंदनी के वीरू वर्मा, काकोरी के रामनरेश, भुड़वारा के रहीम, इमलिया के ओमप्रकाश, जार के धीरेंद्र, टिकोला के सरबजीत, खंजनपुर के द्वारिका और मूड़ा के सईद सहित अनेक किसानों ने बताया कि पूरे दिन लाइन में खड़े रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल सकी। इसी दौरान अलीगंज साधन सहकारी...