प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा को किसानों की चिंता कभी नहीं रही है। इस समय भी प्रदेश भर में खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहा है। यूरिया खाद के कृत्रिम संकट व कालाबाजारी पर रोक लगाने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह विफल है। यह बातें राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को लालगंज कैंप कार्यालय पर जारी अपने बयान में कहा। सांसद ने कहाकि गोदामों व समितियों पर खाद के लिए किसानों की लग रही लंबी लाइनें सरकार के दावे की पोल खोल रही है। केंद्र व राज्य सरकार खाद भंडारण का सिर्फ दावा कर रही है। भाजपा की मोदी सरकार 11 वर्ष के अपने कार्यकाल में सिर्फ मुद्दों पर जनता को भटकाने का ही फरेब रचती आ रही है। सांसद ने कहा कि संविधान संशोधन विधेयक का मकसद सिर्फ भाजपा का खुद को सत्ता में बनाए रखने का हथकंडा मात्र...