गंगापार, सितम्बर 13 -- इस समय यमुना पार क्षेत्र के खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की किल्लत इतनी बढ़ गई है कि लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति खूंटा में शुक्रवार को किसानों की लगी लंबी लाइन लगी रही पर किसी को बोरी दो बोरी खाद नसीब हुई तो कितनों को निराश हो कर घर लौटना पडा। वहीं किसानों का कहना है कि यूरिया खाद की कालाबाजारी के चलते किसानों के लिए संकट बना हुआ है। वही किसानों का कहना है कि सितंबर माह प्रगति पर है लेकिन अभी तक एक भी बार यूरिया खाद धान के फसलों में नहीं पड पाई है। जब किसानों को यह जानकारी हो जाती है कि, सहकारी समिति पर यूरिया खाद आ गई है तो सुबह से ही चिलचिलाती धूप में लाइन में लग जाते हैं। किसान यह भी बताते हैं कि, जितनी बोरी खाद आती है उसस...