पीलीभीत, अगस्त 12 -- जहानाबाद। सोमवार को बारिश के बीच भी काफी संख्या में किसान खाद लेने पहुंच गए। बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति जहानाबाद पर यूरिया खाद पाने के लिए भारी बरसात भी किसानों के कदम नहीं रोक पाई। समिति पर भरपूर मात्रा में यूरिया खाद होने के बाद भी किसानों में होड़ लगी हुई है। रविवार के बाद सोमवार को समिति खुलने के बाद बरसात में यूरिया खाद प्राप्त करने के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लग गए। कर्मचारियों द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी किसान अनसुना करते हुए पानी में भीगते रहे। समिति के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि समिति पर सभी प्रकार के उर्वरक यूरिया भरपूर मात्रा में उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...