सुल्तानपुर, अगस्त 26 -- जिले में इफ्को की 2600 एमटी यूरिया की रैक आने के बाद 132 सहकारी बिक्री केन्द्र को हुई आवंटित रविवार को भी समितियों व निजी दुकानों पर भेजी गई थी 1800 एमटी यूरिया सुलतानपुर, संवाददाता जिले में 4400 एमटी यूरिया पहुंचने के बाद समितियों व निजी दुकानों पर खाद का वितरण शुरू हुआ। लेकिन किसानों की भीड़ बेकाबू होते दिख रही है। इसकी खबर लगते ही प्रशासनिक अमला खाद बंटवाने के लिए समितयों की ओर रवाना हुआ और अपनी निगरानी में खाद का वितरण शुरू कराया। मंगलवार को इफको की रैक से 80 समितियों पर यूरिया भेजी गई। खाद का वितरण प्रशासनिक व कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों को किया गया। जिले के सभी समितियों पर खाद पहुंचने के कारण किसानों की भीड़ कम हुई है। बार्डर वाली समितियों पर आधारकार्ड देखकर आनलाइन खाद दिया जा रहा है। सोमव...