हरदोई, अक्टूबर 14 -- हरदोई। शहर में कैनाल रोड स्थित क्रय विक्रय समिति में सोमवार को खाद लेने पहुंचे किसानों को घंटों इन्तजार करना पड़ा। इससे सरसों व आलू की बुवाई करने वाले किसान परेशान हो गए। उन्होंने हो-हल्ला कर हंगामा किया। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। किसानों ने बताया कि सोमवार दोपहर पहुंचे तो पहले उनसे फार्म भराया गया। इंतखाब, खसरा खतौनी लिया। फिर सचिव कहीं चले गए। जरूरत के अनुसार खाद नहीं दे रहे हैं। दस दिनों से दौड़ रहे हैं। सांडी ब्लाक के गांव बिजना निवासी उत्कर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि सरसों बोने के लिए खाद लेने के लिए गांव 45 किमी दूर कैनाल रोड स्थित समिति पर आए। यहां सचिव मौके पर नहीं मिला। कर्मचारी अंदर बैठे थे, जबकि गेट पर बाहर से ताला लगा था। पूछने पर बताया गया कि सचिव कहीं चले गए हैं। जब सचिव ...