मैनपुरी, अगस्त 19 -- यूरिया खाद के लिए किसानों की जद्दोजेहद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कई दिन तक लाइनों में लगने के बाद भी किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। वहीं किसानों का आरोप है कि वह लाइनों में लगकर परेशान हो रहे हैं वहीं चहेतों को आसानी से यूरिया बांटी जा रही है। नाराज किसानों ने उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में निष्पक्ष तरीके से खाद वितरण की मांग की है। कस्बा के सरकारी खाद केंद्र कृभको पर दो हजार बोरियों से अधिक व रामलीला मैदान के सामने पीसीएफ केंद्र पर 800 से अधिक बोरियों का स्टॉक है। किसानों का आरोप है कि कई दिनों से चक्कर लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही जिसके चलते उनकी फसल खराब होने के कगार पर है। किसानों का कहना है कि क्रय केंद्रों पर खाद मनमाने तरीके से बांटी जा रही है। किसान सतेंद्र सिंह, लीला देवी, हरिओम, पप्पू या...