फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- शमसाबाद, संवाददाता। कड़ाके की सर्दी के बीच किसान खाद को लेकर दौड़ रहा है। गुरुवार को कृषि सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ रही। दोपहर में लंबी लाइन के बीच नेटवर्क फेल हो गया तो ऐसे में किसानों को इंतजार करना पड़ा। किसानों का कहना है कि मांग के अनुरूप खाद नही मिल पा रही है। इससे दिक्कतें आ रही हैं। सुबह से शाम तक खाद के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । किसानो ने बताया कि समिति पर सुबह से ही भीड़ थी। ऐसे में लाइन में लगकर खाद लेना पड़ा लेकिन दोपहर में नेटवर्क फेल होने से इंतजार करना पड़ा। इस कारण कई किसान मायूस होकर लौट गए। किसानों का कहना है कि जब पर्याप्त खाद है तो उन्हे मांग के अनुरूप खाद क्यों नही दी जा रही है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे खाद के लिए जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसस...