संभल, सितम्बर 20 -- हिन्दुस्तान की पड़ताल में सामने आया कि इफको केंद्रों और अधिकांश सहकारी समितियों पर खाद का पर्याप्त स्टॉक तो मौजूद था, लेकिन वितरण शुरू नहीं किया गया। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें अब तक वितरण के लिए कोई स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। किसानों का आरोप है कि अधिकारी और समिति कर्मचारी उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं। कई किसानों ने गुस्से में कहा कि जब खाद है ही, तो देने में देरी क्यों की जा रही है? कुछ समितियों पर खाद पहुंचा जरूर, लेकिन वितरण नहीं हो सका। इधर, जिलेभर में फैली अव्यवस्था से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसान संगठनों ने जिला प्रशासन और कृषि विभाग के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है। इस बीच, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा का कहना है कि कुछ समितियों पर शुक्रवार को ही खाद पह...