मोतिहारी, अगस्त 20 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका में खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसान खाद के लिए मारे मारे फिर रहे है। जहां खाद का वितरण हो रहा है वहां किसानों की लंबी लाइन लग जा रही है। मंगलवार को ढाका, रक्सा रहीमपुर, बड़हरवा लखनसेन, सोरपनिया, कुशवंशीनगर, विक्रमपुर में कृषि विभाग के कर्मियों के देख रेख में खाद का वितरण किया गया। खाद के लिए किसानों की लम्बी लाइन लगी रही। कड़ी धूप में भी किसान लाइन में खाद के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बीएओ रामबाबु साह ने बताया कि जिन जिन दुकानदारों को खाद का आवंटन हुआ था उसका वितरण कर दिया गया। इधर, कुसमहवा, चंदनबारा सहित भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ ऐसे दुकानदार है जो कालाबाजार में महंगें दामों पर यूरिया खाद बेच रहे है। पांच सौ से छह सौ रूपये तक कालाबाजार में यूरिया बेचा ...