सोनभद्र, अगस्त 13 -- सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के सांगोबांध साधन सहकारी समिति में यूरिया डीएपी खाद लेने के लिए आस पास के सैकड़ों महिलाओं पुरुषों की भीड़ जमा हो गई। सभी लोग सचिव का इंतजार करते रहे। समिति पर पहुंचे सचिव ने भीड़ देखकर खाद वितरित नहीं किए। इससे किसानों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। किसानों ने कहा कि सचिव द्वारा आज खाद बांटने के लिए कहा गया था। हम लोग शाम तक इंतजार करेंगे। किसानों की भीड़ करीब दो सौ से ज्यादा रही। दोपहर करीब दो बजे सचिव अनुपम कुमार समिति पर पहुंचे लेकिन अधिक भीड़ देखकर वितरण नहीं कर सके। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में प्राइवेट लाइसेंस धारकों द्वारा अधिक रेट लेकर खाद दिया जा रहा है और साधन सहकारी समिति में यूरिया डीएपी मिलना मुश्किल हो गया है। किसान दोनों तरफ से परेशान हैं। बुधवार सुबह स...