कौशाम्बी, जुलाई 21 -- नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल थाने के नेवादा गांव में साधन सहकारी समिति में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े किसान को आधा दर्जन दबंगों ने पीट दिया। पिटाई से किसान को काफी चोटें आई हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचते ही दबंग मौके से फरार हो गए। इमलीगांव निवासी संदीप पांडेय किसानी करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह से वह साधन सहकारी समिति नेवादा में लाइन लगाकर खड़े थे। इसी दौरान दोपहर 12 बजे के करीब नेवादा गांव के आधा दर्जन युवक मौके पर पहुंचे और उनकी खाद मिलने वाली पर्ची को नीचे दबाकर अपनी पर्ची ऊपर कर दिया। इसी बात का उन्होंने विरोध किया। आरोप है कि इसी बात को लेकर दबंग गाली गलौच करते हुए उनकी पिटाई करने लगे। मौजूद अन्य किसानों ने बचाव का प्रयास किया। लेकिन दबंग बेरहमी से पीटते रहे। इसी दौरान किसी ...