औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- क्षेत्र के किसान इन दिनों खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। सोमवार को गोह इफको दुकान पर खाद लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रचंड गर्मी और तेज धूप के बीच किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। इस दौरान कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई। इफको दुकान के पास अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था संभाली। पुलिस को किसानों को कतारबद्ध करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लाइन में लगे किसान मनोज कुमार, मुमताज आलम, महेंद्र सिंह, राम कुमार प्रसाद, सुधीर कुमार, रंजन सिंह, राहुल कुमार, मुन्नी देवी, रंजू देवी, सीमा देवी आदि ने बताया कि वे सुबह से खाद के लिए पहुंचे थे, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं हो सकी। किसानों का कहना है कि अगर समय पर खेतों मे...